सहरसाः भूमि विवाद को लेकर सहरसा में गोलीबारी (Firing During Land Dispute in Saharsa ) हुई है. इस दौरान तीन लोग घायल (Three People Injured in Firing ) हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक गंभीर को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. मामला जिले के महिषी थाना क्षेत्र स्थित करहारा गांव की है. 10 धुर भूमि को लेकर मामा भांजे के बीच विवाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'
जानकारी के अनुसार, मामा-भांजा के बीच भूमि विवाद में मारपीट हुआ. इस दौरान दोनों और से तीर और पत्थर चलने के बाद गोलीबारी भी हुई. गोली लगने से 45 वर्षीय मो अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं 55 वर्षीय फुलहसन तीर लगने से और 12 वर्षीय बच्ची पथराव से घायल हो गई.