सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में सरस्वती पूजा के मौके पर डीजी के धुन पर डांस के दौरान फायरिंग में 16 वर्षीय किशोर को गोली लग (One child Injured During Firing in Saharsa) गई. किशोर को पतरघट पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामला पतरघट थाना क्षेत्र अन्तर्गत जम्हरा पंचायत के भद्दी गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Khagaria: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में फायरिंग, एक की मौत
घायल किशोर बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा गांव निवासी जयजय राम पासवान का 16 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पासवान है. गोली चलाने का आरोप भद्दी गांव निवासी मिथिलेश पासवान पर लगा है. घायल पवन पासवान के पिता जयजय राम ने बताया कि आरोपी और हमारा गांव आसपास है. भद्दी में सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा के साथ-साथ रात में डीजी की धुन पर नाच-गान का आयोजन किया गया था. पवन भी वहां पर मौजूद था. इसी बीच मिथिलेश ने गोली चलाई, जिससे पवन घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है.