सहरसा: फायरिंग की घटना से बुधवार को सहरसा का सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का खुजराहा गांव दहल उठा. देर रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. दोनों व्यक्ति को जांघ में गोली लगी है. आनन फानन में दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना खुजराहा गांव के वार्ड नं 6 में घटित हुई है.
पढ़ें- Vaishali Road Accident: बोलेरो ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत
दो गुटों में गोलीबारी: दोनों जख्मियों की पहचान अरविंद यादव और शशि यादव के रूप में हुई है और दोनों खुजराहा वार्ड नं 6 के रहने वाले हैं. घायल के परिजन ने बताया कि बुधवार को डॉ शंकर यादव नामक व्यक्ति के लड़के नरेश यादव उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की. इसी बात को लेकर डॉ शंकर यादव ने अरविंद यादव और शशि यादव को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही अरविंद यादव और शशि यादव उक्त स्थल पर पहुंचकर समझाने बुझाने लगे. तभी नरेश यादव ने उनपर गोली चला दी.