सहरसा:बिहार के सहरसा में अपराधियों ने शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद पंडित की पत्नी कंचन देवी के घर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों (Fearless miscreants in Saharsa) ने सुबह करीब 8:15 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से पूर्व मुखिया का पूरा परिवार दहशत में है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घर की तरफ हथियार तान कर लगभग 6 राउंड गोली बरसाई. गोली पूर्व मुखिया के दरवाजे के दीवारों से टकराई. गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना के बाद दिन के लगभग 11:15 बजे तक पीड़ित के घर तक पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद पीड़ित द्वारा सदर डीएसपी को उनके मोबाइल पर सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें :सहरसा में बढ़ा अपराध, कहीं किशोर को मारी गोली तो कहीं कुल्हाड़ी से महिला की हत्या
पीड़ित को ही खोखा की तस्वीर लाने का दिया निर्देश:पीड़ित की माने तो सदर डीएसपी ने उन्हें घर के दरवाजे पर गिरे खोखा की फोटो खींचने और आवेदन लेकर सदर थाना पहुंचने का निर्देश दे दिया गया. डीएसपी के निर्देश को सुन कर पीड़ित और आसपास के लोग भी अचंभित रह गए. जहां पीड़ित परिवार गोलीबारी की घटना के बाद दहशत में दिख रहा था. वहीं डीएसपी द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सकते में आ गया था. हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और खोखा को भी बरामद कर लिया गया है.
2021 में कंचन देवी को मिली थी हार :पूर्व मुखिया के ससुर योगेंद्र पंडित ने बताया कि वे सदर अनुमंडल कार्यालय में परिचारी के पद पर नियुक्त हैं. हालांकि वर्तमान में उनकी प्रतिनियुक्ति खेल भवन में की गई है. उनके पुत्र अरविंद पांडे की पत्नी कंचन देवी वर्ष 2006 से 2011 तक शाहपुर पंचायत की मुखिया रही थी. फिर बीते वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान उनकी हार हुई. उक्त चुनाव के मतगणना के ही दिन विजय जुलूस के बाद देर रात मुरली गांव में जनार्दन यादव के पुत्र धीरज यादव पर गोलीबारी की गई थी. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी. उक्त मामले में साजिश रच कर उनके पोते कुंवर जीत पंडित को भी प्राथमिकी अभियुक्त बना दिया गया था. जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
हत्या के दिन भी घर पर हुई थी तोड़फोड़ : घटना के दिन भी उनके घर पर तोड़फोड़ हुई थी. जिसको लेकर सदर थाना में आवेदन दिया था. लेकिन उनके आवेदन पर मामला दर्ज नहीं हुआ था. उसी हत्या के बाद उनके और उनके परिवार के विरुद्ध लगातार साजिश रची जाती रही है. होली के दिन भी उनके घर पर तोड़फोड़ और मारपीट की गई थी. जिसको लेकर भी उन्होंने सदर थाना में शिकायत की थी. लेकिन उस पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ था. फिर गुरुवार को उनके घर पर फिर से गोलीबारी की घटना हुई है.
दो नामित पर जताया शक :उन्हें पूरा विश्वास है कि शाहपुर पंचायत, वार्ड नंबर-5 निवासी स्व नवल यादव के पुत्र बृजेश यादव और जनार्दन यादव के इशारे पर उनके घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने अंदेशा जताया की गोलीबारी की घटना के 3 घंटे बाद भी पुलिस का नहीं पहुंचना और सदर डीएसपी को सूचना दिए जाने पर लापरवाही पूर्वक निर्देश देने को लेकर वे लोग काफी दहशत में है. ऐसे में कभी भी उनके किसी परिजन के साथ कोई भी अनहोनी की घटना घट सकती है.
"सूचना मिली थी. पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने वहां से खोखा बरामद किया है. जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष