सहरसा: बिहार के सहरसा में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल (Fire Mock Drill in Saharsa) किया है . जिसमें सदर अस्पताल परिसर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने आग से बचाव के कई तरीके बताये हैं. जिसके बाद मॉक ड्रिल कर आग से बचने के लिए सावधानी बरतने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही आग पर काबू पाने और नुकसान को कम करने की जानकारी दी गई. यहां सदर अस्पताल में जिला अग्निशमन पदाधिकारी पी के साह ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के तरीके से अवगत कराया गया है.
ये भी पढें-पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर लगी आग, समय रहते फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचने की जानकारी दी: जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को यह बताया गया कि गैस में आग लगने, बिजली से आग लगने वाले, गांव या घर में खर-पतवार और झोपड़ी में आग पर कैसे काबू पाया जाए. इस मौके पर सदर अस्पताल में नियुक्त सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
इस प्रशिक्षण के बाद अग्निशमन अधिकारी पी के साह ने बताया कि जितने भी स्वास्थ्य कर्मी ,अधिकारी, मरीज हैं. सारे लोगों को यहां पर मॉक ड्रिल के जरिये आग बुझाने का तरीका बताया गया. इसमें गैस से लगनी वाली आग, बिजली से लगने वाली आग और गांव घर में घरपतवार झोपड़ी में लगने वाली आग पर कैसे काबू किया जाए.
"सारे लोगों को यहां पर मॉक ड्रिल के जरिये आग बुझाने का तरीका बताया गया. इसमें गैस से लगनी वाली आग, बिजली से लगने वाली आग और गांव घर में घरपतवार झोपड़ी में लगने वाली आग पर कैसे काबू किया जाए". - पी के साह, अग्निशमन अधिकारी
ये भी पढ़ें- पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, आग बुझाने का प्रयास जारी