सहरसा: बिहार के सहरसा में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग (Electric Shop Fire In Saharsa) लग गई. रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में अचानक आग लगने के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि इस आग की वजह से दुकान में रखे कई सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गये.
Sheohar News: शिवहर में ज्वेलरी शॉप में लगी भयंकर आग, 15 लाख का नुकसान
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग:दुकान में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दुकानदार को जानकारी दी. उसके बाद मौके पर दुकानदार पहुंचा. उसके बाद वह देखकर दंग रह गया. उसने देखा कि दुकान में रखे सामान को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलने के बाद काफी मात्रा में पानी का छिड़काव किया.
दमकल कर्मियों ने बुझाई आग: पुलिस और दमकलकर्मी एक पानी वाले छोटे वाहन के साथ पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की. तब वे लोग भी पानी को बुझाने में असफल रहे. अंत में दमकल की एक और गाड़ी मौके पर पहुंची.दुकानदार ने बताया कि हम रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात हमें जानकारी मिली कि दुकान में आग लगी है. तभी वहां पहुंचे और देखा कि दुकान में आग लगा है. तब जाकर पुलिस और अग्निशामक वाहन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.