सहरसाः आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू में अचानक आग लग गई. जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होने से बच गई. ये हादसा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के पास हुआ. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ट्रेन के ब्रेक शू में अचानक लगी आगः जानकारी के मुताबिक आनंद बिहार से आ रही पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन जब सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के एस 4 बोगी के नीचे स्थित ब्रेक शू में आग लग गई. आग की लपटे अचानक तेज होने लगी और धुंआ पूरे स्टेशन परिसर में फैलने लगा. अचानक लगी आग से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग बोगी खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.
रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से आग पर नियंत्रणः वहीं स्थानीय स्तर पर आग को अग्निशमन यंत्र से बुझाने का प्रयास किया जाने लगा साथ ही अग्निशमन दस्ते को भी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता स्टेशन पहुंचा, तब तक यात्रियों एवं रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से आग को नियंत्रित कर लिया गया था. आग पर काबू पाने के बाद यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली. समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
डीआरएम ने दिए घटना की जांच के आदेशः डीआरएम विनय कुमार ने बताया कि घटना सही है और घटना के वक्त हम सभी कंट्रोल रूम में ही थे. प्रथम दृष्टया में हादसा होने का कारण ब्रेक बाइंडिंग लगता है. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचने से पूर्व इस ट्रेन का चेन पुलिंग किया गया था और प्रॉपर पुलिंग नहीं होने से कभी कभी ब्रेक बाइंडिंग हो जाती है, जिससे आग की संभावना रहती है. यही बात सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग मामले में हुई है. फिलहाल आग पर काबू पाकर ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना कर दिया गया है.