बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: सहरसा में अचानक मिट्टी उगलने लगी आग, 'चमत्कार' से लोगों में दहशत - ईटीवी न्यूज

सहरसा में अजीबोगरीब घटना (Strange Incident in Saharsa) से लोग एक ओर आश्चर्यचकित हैं. वहीं, इलाके में दहशत भी है. यहां एक खेत में जमा मिट्टी से धुआं निकला. उसके बाद अग की लपटे निकलने लगीं. इसका सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. दमकल की गाड़ी को भी आनन फानन में बुला लिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Apr 16, 2022, 12:16 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में सुलिन्दाबाद इलाके में एक हैरतअंगेज वाकया (Amazing Incident in Saharsa) हुआ है. इससे एक तरफ लोग अचंभित हैं तो दूसरी ओर दहशत में भी हैं. आम लोगों के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी आश्चर्यचकित हैं. हुआ यह कि यहां के एक खेत में जमा मिट्टी से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद वहां से आग की लपटें (Fire emanating from the soil in Saharsa) निकलने लगीं. सिर्फ यही नहीं, वहां से मिट्टी निकालकर दूसरी जगह रगड़ने पर वहां से भी आग निकलने लगती है. इस अप्रत्याशित घटना से वार्ड नंबर-6 के लोगों में आश्चर्य के साथ दहशत है.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी के धनौती गांव में गेहूं की खेत में लगी आग, लाखों के फसल का नुकसान

प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में: स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी मामले को समझने का प्रयास कर रहे हैं. अग्निशमन की गाड़ी को भी आनन फानन में बुला लिया गया. यहां के पंचायत प्रतिनिधि रतन राय का कहना है कि इस तरह की घटना अपने जीवनकाल में नहीं देखी है. प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करानी चाहिए. सदर एसडीपीओ अखिलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि लोगों को इलाके से दूर रहने की हिदायत दी गई है. घबराने या डरने की बात नहीं है. मिट्टी की जांच करायी जायेगी, इसके बाद पता चलेगा कि इसका कारण क्या है. इसके लिए सैंपल लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अजब गजब बिहार ! यहां गर्मियों में सर्दियों का एहसास... सुबह घना कोहरा और दोपहर में हाई है पारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details