बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः मकान में लगी भीषण आग, किरासन तेल थिनर बनाने का चलता था अवैध कारोबार - illegal kerosene oil thinner factory

सहरसा के एक मकान में काफी सालों से अवैध रूप से किरासन तेल से थिनर बनाने का कारोबार चल रहा था. इसी मकान में अचानक आग लग (fire in saharsa) गई. आग इतनी भयावाह थी कि पूरा मकान धू-धू कर जलने लगा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मकान में लगी भीषण आग
मकान में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 1, 2022, 5:35 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में उस वक्त एक मकान में अफरा-तफरी मच गई, जब घर के अंदर किरासन तेल से भीषण आग (Fire At House In Saharsa) लग गई. आग इतनी भयावाह थी कि आस-पास के कई मकानों को उससे नुकसान पहुंचा. बाद में सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. यह मकान काफी घनी आबादी वाले इलाके में है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर

जानकारी के मुताबिक एक किराए के मकान में अवैध रूप से किरासन तेल से थिनर बनाने का काम चलता था. यह काम इस मकान में सालों से चलता था. हालांकि आग किस कारण लगी है, अभी उसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि किरासन तेल ज्यादा मात्रा में गिर जाने के कारण पूरे घर में आग लग गई.

बताया जाता है कि आग धीरे-धीरे पूरे मकान में फैलने लगी और आग की लपटें घर के बाहर निकलने लगीं. जिससे कई मकानों के लोग बाहर निकल गए. लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए लेकिन आग इतनी भयावाह थी कि लोग इस पर काबू नहीं पा सके.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर

उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल की टीम को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान वहां घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया तब जाकर काबू पाया जा सका. खबर लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details