सहरसाः बिहार के सहरसा में उस वक्त एक मकान में अफरा-तफरी मच गई, जब घर के अंदर किरासन तेल से भीषण आग (Fire At House In Saharsa) लग गई. आग इतनी भयावाह थी कि आस-पास के कई मकानों को उससे नुकसान पहुंचा. बाद में सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. यह मकान काफी घनी आबादी वाले इलाके में है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर
जानकारी के मुताबिक एक किराए के मकान में अवैध रूप से किरासन तेल से थिनर बनाने का काम चलता था. यह काम इस मकान में सालों से चलता था. हालांकि आग किस कारण लगी है, अभी उसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि किरासन तेल ज्यादा मात्रा में गिर जाने के कारण पूरे घर में आग लग गई.