बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 जिले के थानों में सीमा विवाद, 20 लाख लूट मामले में 2 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR - Robbery from Fino Payment Bank employee

बिहार के सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र में रविवार को तीन अपराधियों ने 20 लाख रुपये लूट लिए थे. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

mashiuzamma
मशिउजम्मा उर्फ निराले

By

Published : Sep 14, 2021, 11:30 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले के जलई थाना (Jalai police station) क्षेत्र के बघवा गांव के पास लुटेरों ने फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर से 20 लाख रुपये लूट लिए थे. घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे गड़ौल चौक से सटे बघवा गांव के पास घटी.

यह भी पढ़ें-PMCH का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, हुए फरार

पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल जलई थाना को दी. लूट के दो दिन बाद भी इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है. घटनास्थल सहरसा और दरभंगा की सीमा पर होने के चलते मामला उलझ गया है. लूट के शिकार मशिउजम्मा उर्फ निराले ने कहा, 'मैं रविवार सुबह सहरसा से 20 लाख रुपये लेकर बस से गड़ौल बघवा गए थे. बस से पैसा लेकर उतरते ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाकर पैसे लूट लिए.'

"पीछा किया गया तो अपराधी दरभंगा जिले के ढांगा गांव के पास बाइक छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद सहरसा जिले के जलई थाना और दरभंगा जिले की पुलिस पहुंची. दरभंगा जिले के जमालपुर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. दोनों जिले की पुलिस मामले को एक-दूसरे पर फेंक रही है. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया है."- मशिउजम्मा, पीड़ित

बता दें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर मशिउजम्मा सीएसपी संचालकों को देने के लिए पैसे ले जा रहे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा, 'मामला दरभंगा क्षेत्र का है. केस वहीं दर्ज किया जाएगा.' जमालपुर ओपी के प्रभारी ने कहा, 'घटना सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र में घटी है. अपराधी भागकर दरभंगा जिला आया था. हमलोग अपराधी को पकड़ने में सहयोग कर रहे थे. केस जलई थाना में ही दर्ज होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: पानी से भरे गड्ढे में 2 बच्चों का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details