बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, घर में घुसकर किया था हमला - etv live

सहरसा में रास्ता विवाद में दो पक्षों में मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रास्ता विवाद में जमकर मारपीट
रास्ता विवाद में जमकर मारपीट

By

Published : Nov 12, 2021, 2:09 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले (Crime in Saharsa) मेंइन दिनों जमीन विवाद (Land Dispute) के बाद अब नया मामला रास्ता विवाद (Road Dispute in Saharsa) का आने लगा है. शहर के सहरसा बस्ती वार्ड नम्बर-31 में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें 6 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-सहरसा: स्वास्थ्य विभाग ने छठ घाट के पास लगाया कोविड-19 टीकाकरण शिविर

घटना में घायल सभी लोगों को सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया हैं. सभी की स्थित नाजुक बताई जा रही है.मामले के लेकर पहले भी वार्ड पार्षद ने दोनों पक्षो को पंचों में बैठाकर विवाद को सुलझाया था लेकिन मो. अफरोज के द्वारा अपने घर के आगे की दीवाल मिस्त्री से जोड़वाया जा रहा था उसी दौरान पड़ोस के ही मो. कासिम, मो. तैयाद सहित अन्य 5-7 अज्ञात व्यक्ति पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जोड़ी हुई दीवाल को गिरा दिया.

देखें वीडियो

इस बात को लेकर मो. अफरोज ने पूछा कि आप दीवाल क्यों तोड़ दिए उसी पर मो. कासिम तैयाद सहित अन्य 5-7 लोगों ने मिलकर मोo अफरोज के घर मे घुसकर उसको और परिजन को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. सिर और कमर पर ईंट से मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. आरोपियों ने घर में रखे सभी सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-सहरसाः बदमाशों ने घर में घुसकर 2 लोगों को चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती

घायलावस्था में सभी लोगों को वहां के आस-पड़ोस के लोगों ने उठाकर सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी की हालत नाजुक है. इस मामले को लेकर वहां के आस-पास रहने वाले लोगों में भी भय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-सहरसा: फिल्म अभिनेत्री उल्फा गुप्ता ने अपने पिता के ब्यूटी पार्लर का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें-पहले साइकिल फिर पैदल... सहरसा में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details