सहरसा:बिहार के सहरसा जिले (Crime in Saharsa) मेंइन दिनों जमीन विवाद (Land Dispute) के बाद अब नया मामला रास्ता विवाद (Road Dispute in Saharsa) का आने लगा है. शहर के सहरसा बस्ती वार्ड नम्बर-31 में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें 6 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-सहरसा: स्वास्थ्य विभाग ने छठ घाट के पास लगाया कोविड-19 टीकाकरण शिविर
घटना में घायल सभी लोगों को सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया हैं. सभी की स्थित नाजुक बताई जा रही है.मामले के लेकर पहले भी वार्ड पार्षद ने दोनों पक्षो को पंचों में बैठाकर विवाद को सुलझाया था लेकिन मो. अफरोज के द्वारा अपने घर के आगे की दीवाल मिस्त्री से जोड़वाया जा रहा था उसी दौरान पड़ोस के ही मो. कासिम, मो. तैयाद सहित अन्य 5-7 अज्ञात व्यक्ति पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जोड़ी हुई दीवाल को गिरा दिया.
इस बात को लेकर मो. अफरोज ने पूछा कि आप दीवाल क्यों तोड़ दिए उसी पर मो. कासिम तैयाद सहित अन्य 5-7 लोगों ने मिलकर मोo अफरोज के घर मे घुसकर उसको और परिजन को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. सिर और कमर पर ईंट से मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. आरोपियों ने घर में रखे सभी सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.