बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर रोड़ेबाजी में कई लोग जख्मी

सहरसा में गाड़ी पार्किंग के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के बाद पूरे सड़क पर रोड़ेबाजी भी की गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराने की कोशिश की. इसके बावजूद कई लोग रोड़ेबाजी करते ही रहे. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में गाड़ी पार्किंग के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट
सहरसा में गाड़ी पार्किंग के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट

By

Published : Feb 24, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:46 AM IST

सहरसा में गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद

सहरसा:बिहार के सहरसा में गाड़ी पार्किंग में दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां गाड़ी पार्किंग करने के लिए दो लोगों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की. हालांकि वे लोग नाकाम रहे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने दो पक्षों में मारपीट छुड़वाने की कोशिश की. इधर सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कई जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की है.

Jawan Thrashed By Raxaul Police: सेना के जवान की बीच सड़क पुलिस ने क्यों की पिटायी, जानें पूरा मामला

बाइक लगाने के लिए विवाद में मारपीट:जानकारी मिली है कि देर शाम हुए मारपीट में कई दवा प्रतिनिधियों में शामिल मिथुन,आशु,अभिषेक चैतन्य और दूसरे पक्ष के स्वर्ण व्यवसायी संजय स्वर्णकार के बीच बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. आखिर वह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया. दोनो पक्षों के बीच पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रही. सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है.

दवा प्रतिनिधि और व्यवसायी में मारपीट: इस मारपीट की घटना से आक्रोशित दवा प्रतिनिधियों ने थोड़ी देर बाद अपने और सहयोगियों के साथ दूसरे पक्ष के स्वर्ण व्यसायी के दुकान पर पहुंचकर बहस करने लगे. इसी बहस में फिर मारपीट होने लगा. उसके बाद व्यवसायी संजय स्वर्णकार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जाम हटाने को लेकर सदर थाना की पुलिस पहुंची और दूसरे पक्ष को समझा बुझाकर रोड जाम से हटाया. तभी वहां से दवा प्रतिनिधियों को भी घटना स्थल से हटने को कहा गया. इसके बावजूद दोनों पक्ष के लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थे. वहां मौजूद पुलिस के सामने ही मारपीट और पत्थरबाजी करने लगे. जिस दौरान पुलिस लाठी चार्ज हुआ. उसके बाद दोनों पक्ष के लोग भाग गए. उसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

पुलिस ने नियंत्रित की स्थिति: सदर थाना के एएसआई ब्रजेश चौहान ने बताया कि 'देर शाम मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और पत्थरबाजी भी हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगी. उसके बाद शांति व्यवस्था बहाल है. किसी भी तरह की कोई समस्या अब घटनास्थल पर नहीं है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई जरुर की जाएगी'.

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details