बिहार

bihar

By

Published : Apr 15, 2021, 7:07 AM IST

ETV Bharat / state

सहरसा: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

सहरसा:जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप ठेंगहा वार्ड नं 3 मेंजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़े:गोपालगंज में पिता की गोली मारकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर

पूरा मामला
दरअसल विवाद जमीन को लेकर हुआ. खेत की जुताई के दौरान खेत का मेड़ तोड़ने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई. और देखते ही देखते मामला हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. जिसके बाद जमकर गोली चली. जिसमें हरेंद्र कुमार नामक एक शख्स को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना को लेकर मृतक के पिता गजेंद्र यादव की माने तो उनके जमीन के बगल वाला खेत विद्यानंद यादव किसी का बटाईदारी में करता था. मूंग बुआई के दौरान मेड़ टूट गया. इसी को लेकर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. फिर कुछ देर बाद विद्यानंद यादव गुट के तरफ से घोड़े पर सवार होकर कुछ बदमाश आए और गोलीबारी करना शुरू कर दिया, जिसमें हरेंद्र यादव को गोली लग गई.

इसे भी पढ़े:LIVE MURDER: जमीन विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ब्रजनन्दन मेहता की माने तो जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष के लोगों की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों की जमीन का मेड़ तोड़ दिया गया. इसी को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details