सहरसा:जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप ठेंगहा वार्ड नं 3 मेंजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़े:गोपालगंज में पिता की गोली मारकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर
पूरा मामला
दरअसल विवाद जमीन को लेकर हुआ. खेत की जुताई के दौरान खेत का मेड़ तोड़ने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई. और देखते ही देखते मामला हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. जिसके बाद जमकर गोली चली. जिसमें हरेंद्र कुमार नामक एक शख्स को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.