बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में नल जल की पाइप लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 महिला समेत 10 लोग जख्मी - सहरसा में नल जल योजना

Dispute In Saharsa: सहरसा में नल जल योजना के तहत पाइप लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में 5 पुरुष सहित 5 महिला जख्मी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 9:56 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में नल जल योजनाका पाइप लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के कुल 5 पुरुष सहित 5 महिला जख्मी हैं. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सभी जख्मी को नजदीक के पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए देर शाम सदर अस्पताल भेज दिया है. जिले के बनमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पसराहा गांव वार्ड नं 2 की है, वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

नल जल वाला पाइप लगाने को लेकर विवाद: जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जख्मी का नाम शैलेंदर यादव, प्रीतम कुमार, जयप्रकाश यादव, मुनचुन देवी, सविता कुमारी है. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी का नाम, निखलेस्वर यादव, पत्नी सुलेखा देवी, पुत्र ललित कुमार, रानी कुमारी, विभा भारती है. दोनों पक्ष जिले के बनमा ओपी क्षेत्र के पसराहा गांव वार्ड नं 2 के ही रहने वाले हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के शैलेंदर यादव के घर के सामने जल नल योजना का पाइप लगा हुआ था जो लीकेज था और पानी शैलेंदर यादव के दरवाजे पर चला जाता था. इसे लेकर ही विवाद मारपीट तक पहुंच गया.

दोनों पक्षों से 10 लोग हुए जख्मी: जब जल नल योजना के लीकेज पाइप को ठीक करने मिस्त्री आया तो शैलेन्द्र यादव ने मिस्त्री को कहा कि पाइप यहां से हटाकर दूसरे जगह लगा दे. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के निखलेस्वर यादव के द्वारा विरोध किया गया. दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमें दोनो पक्षों से कुल 10 लोग जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है.

लाठी-डंडे से हमला:वहीं एक जख्मी के परिजन प्रीतम कुमार ने बताया कि "नल जल योजना वाला पाइप मेरे दरवाजे से होकर जा रहा था. उस पाइप से बार-बार लीकेज हो रहा था. जिससे मेरे दरवाजे पर पानी लग जाता था. आज मिस्त्री आया था उसको ठीक करने के लिए तो मिस्त्री को बोला कि इसे बंद कर दे. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के निखलेस्वर यादव के द्वारा विरोध किया गया. उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हम लोगों को जख्मी कर दिया."

पुलिस कर रही है मैमले की जांच: वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी के परिजन ललित कुमार ने बताया कि "जल नल योजना वाला पाइप पहले से मेरे जमीन से होकर गुजर रहा है. उसी जल नल योजना वाले पाइप को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद को लेकर कैलाश यादव, प्रीतम कुमार और सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की." वहीं बनमा ओपी अध्य्क्ष ज्योतिष कुमार की माने तो दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें कुछ लोग जख्मी हुए है.आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

"दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग जख्मी हुए है. सभी जख्मी सदर अस्पताल में इलाजरत है. आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी."-ज्योतिष कुमार, बनमा ओपी अध्य्क्ष

पढ़ें-Saharsa News: जमीन विवाद में हंगामा, बड़े भाई ने बीच सड़क पर छोटे भाई को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details