बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: जमीन विवाद में पुलिसवालों के सामने जमकर चली लाठियां, धारा 144 लागू, 6 पर FIR दर्ज - चिरैया ओपी

सलखुआ प्रखंड में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने पुलिस के सामने ही आपस में जमकर मारपीट की. पुलिस ने बल प्रयोग कर तत्काल दोनों पक्ष को खदेड़ दिया. इस मामले में चिरियां ओपी पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jan 4, 2020, 5:02 PM IST

सहरसा: जिले में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस के सामने ही दो पक्षों ने आपस में जमकर मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने माहौल को शांत करने के लिए बल का प्रयोग किया तो, लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की. वहीं, इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस के साथ मारपीट
मामला जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर का है, जहां चिरैया ओपी के कबीरा बाजार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष को छुड़ाने के क्रम में ओपी थानाध्यक्ष से ही भिड़त हो गई और उनके साथ मारपीट की गई.

वायरल वीडियो

विवादित जमीन पर 144 लागू
बता दें कि पुलिस ने बल प्रयोग कर तत्काल दोनों पक्ष को खदेड़ दिया. इस मामले में चिरैया ओपी पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है. साथ ही विवादित जमीन पर अंचलाधिकारी ने धारा 144 लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details