सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) में खेलने वाले गेंद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two groups in Saharsa) हो गयी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार वार्ड नं 9 की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है. मारपीट की घटना से इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें:पटना के बिहटा में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
खेलने वाले गेंद के लिए हुआ विवाद:जानकारी के अनुसार शनिवार को खेलने वाला गेंद को लेकर मोहम्मद सलाम और उनके बेटे मोहम्मद रहमत की मोहम्मद सद्दाम नाम के व्यक्ति से विवाद हो गया. जिसमें सद्दाम की तरफ से मोहम्मद नसीर, जरीना खातून और चुनचुन खातून भी शामिल हो गए. देखते-देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसके बाद मोहम्मद सद्दाम ने फरसा चलाकर मोहम्मद सलाम और उनके बेटे को बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.