सहरसाः पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में मतदाताओं के बीच रुपये बांटने को लेकर पतरघट में दो प्रत्याशी समर्थकों (Candidate Supporters) के बीच जमकर मारपीट हुई और गोलियां चलीं. जिसमें एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को पैर में गोली लग गई. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: मुखिया को वोट दिलाने के लिए कार की बोनट पर चढ़कर बच्चे ने किया कमरतोड़ डांस
सहरसा में पंचायत चुनाव को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक समर्थक को पैर में गोली मार दी. घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत भागवतपुर रामटोला की है. घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित पक्ष के सुभाष यादव ने बताया कि निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी इंद्रदेव यादव के पुत्र पिंटू यादव शुक्रवार को होने वाले चुनाव को लेकर अपने मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के साथ गांव में रुपये और शराब बांट रहा था. जिसका विरोध दूसरे पक्ष के प्रत्याशी रंजन यादव के समर्थकों ने किया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और नौबत गोलीबारी की हो गई. घटना में मनीष कुमार नामक युवक के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.