सहरसा: बिहार के सहरसा से एक महिला प्रोफेसर केलापता होने का मामला सामने आया है. जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत वस्तु बिहार से महिला प्रोफेसर अपने घर से निकली थी लेकिन फिर लौटकर नहीं आई. महिला की घर से निकलते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं परिजन ने सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव
सहरसा से महिला प्रोफेसर लापता: परिजनों ने बताया कि लापता महिला प्रोफेसर का नाम दीप्ति प्रसाद है जो आरएम कॉलेज (Female Professor Of RM College Missing) के बीएड डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदस्तापित हैं. महिला सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित वास्तु बिहार में रहती हैं. प्रोफेसर बीते 22 सितंबर से घर से लापता है. प्रोफेसर की बरामदगी को लेकर बेटे अंशुल अभिलाषा ने बैजनाथपुर ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
घर से बाहर जाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: वहीं पीड़ित के पुत्र अंशुल ने बताया कि उनकी मां बीते 22 सितंबर को सुबह 08:31 बजे पटुआहा स्थित वास्तु बिहार अपने घर से काले रंग की शूट पहनकर निकली थी. घर से निकलने के समय में उनके साथ एक लेडीज बैग और एक पानी का बोतल भी था. जिसकी सारी तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी में कैद है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि घर से निकलने के बाद मेरी मां का कोई अता पता नहीं चल सका है.
"22 सितंबर की शाम तक जब मेरी मां घर वापस नहीं आयी तो 23 तारीख को गुमशुदगी मामले को लेकर सदर थाना पहुंचकर आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई. घर से निकलने के समय मां ने काले रंग की शूट पहनी थी. तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है."-अंशुल, दीप्ति प्रसाद का बेटा
प्रोफेसर का मोबाइल खगड़िया में हुआ ट्रेस: पीड़ित के दिए गए आवेदन पर जब उक्त मोबाइल नंबर का ट्रेस किया गया तो पता चला कि महिला प्रोफेसर का लोकेशन खगड़िया के सरोना के पास का है. वहीं अंशुल ने कहा कि मेरी मां की बीते एक सप्ताह से खोजबीन की जा रही है,लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.