सहरसाःजिले की पुलिस लाइन में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन में महिला पुलिस बल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. पुलिस अधीक्षक ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सहरसाः महिला दिवस पर महिला पुलिस बल सम्मान समारोह का आयोजन - sahrsa news
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि महिला पुलिस बल एक समाज को सुरक्षा देती हैं. अपने आप में वह रोल मॉडल भी है, जो एक साथ कई कार्यों का निर्वहन बखूबी करती रहती है. ऐसे में निश्चित रूप से महिला पुलिस सम्मानीय है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित महिला पुलिस बल सम्मान समारोह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने किया. पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान दर्जनों महिला पुलिस को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
महिला पुलिस बल सम्मान समारोह
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस बल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला पुलिस बल एक समाज को सुरक्षा देती हैं. अपने आप में वह रोल मॉडल भी है, जो एक साथ कई कार्यों का निर्वहन बखूबी करती रहती है. ऐसे में निश्चित रूप से महिला पुलिस सम्मानीय है.