सहरसा: बिहार के सहरसा में हथियार के साथ दो लोग को गिरफ्तार (Two People Arrested in Saharsa) हुए हैं. यह गिरफ्तारी जिले के सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर से की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार की खरीद बिक्री के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इसी की छानबीन करने पुलिस विद्यापति नगर के वार्ड सं 16 पहुंची. वहां से पुलिस ने हथियार के साथ दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढें: मुजफ्फरपुर में अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन: दरअसल, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विद्यापति नगर स्थित मकान में बड़े पैमाने पर अपराधी हथियार की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यापति नगर के राजेश्वर झा के मकान में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक देसी कार्वाइन, दो मैगजीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है. इन हथियारों के साथ मौके से पुलिस ने राजेश्वर झा और उसके पुत्र आशीष कुमार झा को गिरफ्तार किया है.