बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में हथियार के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, आर्म्स की खरीद-बिक्री में दोनों शामिल - ETV BHARAT BIHAR

सहरसा में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों पिता-पुत्र को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों हथियार की खरीद-बिक्री में शामिल हुए थे. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में हथियार
सहरसा में हथियार

By

Published : May 29, 2022, 8:35 AM IST

Updated : May 29, 2022, 9:01 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में हथियार के साथ दो लोग को गिरफ्तार (Two People Arrested in Saharsa) हुए हैं. यह गिरफ्तारी जिले के सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर से की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार की खरीद बिक्री के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इसी की छानबीन करने पुलिस विद्यापति नगर के वार्ड सं 16 पहुंची. वहां से पुलिस ने हथियार के साथ दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढें: मुजफ्फरपुर में अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन: दरअसल, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विद्यापति नगर स्थित मकान में बड़े पैमाने पर अपराधी हथियार की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यापति नगर के राजेश्वर झा के मकान में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक देसी कार्वाइन, दो मैगजीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है. इन हथियारों के साथ मौके से पुलिस ने राजेश्वर झा और उसके पुत्र आशीष कुमार झा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर दी गई बीएलओ को ट्रेनिंग, दर्ज 18546 दोहरी प्रविष्टि को सुधारने की चुनौती

डीएसपी की प्रेसवार्ता: वहीं एसपी कार्यालय हेड क्वार्रटर में डीएसपी एजाज हफिज मानी (DSP Azaz hafiz Mani) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विद्यापति नगर में राजेश्वर झा के घर पर बड़े पैमाने पर हथियार लाया गया था. इस बात की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की गई. यहां हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 29, 2022, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details