बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: जमीन विवाद में पिता ने पुत्र की हत्या की - Saharsa

शनिवार रात दिलखुश अपने चाचा संतोष यादव के साथ घर के बाहर सोया हुआ था, जहां देर रात पिता मंतोष यादव ने कुछ लोगों के साथ पहुंचकर दिलखुश को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक

By

Published : Feb 17, 2019, 11:55 PM IST

सहरसा: जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक पिता ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, शाहपुर गांव के लालू टोला निवासी मंतोष यादव ने दो शादी की थी. पहली पत्नी के इकलौते पुत्र दिलखुश कुमार (17) से काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. विवाद के बाद दिलखुश अपने पिता से अलग अपने दादा फूलेश्वर यादव और चाचा संतोष यादव के साथ रहता था.

परिजन का बयान

मौके पर ही हो गई थी मौत
आरोप है कि शनिवार रात दिलखुश अपने चाचा संतोष यादव के साथ घर के बाहर सोया हुआ था, जहां देर रात पिता मंतोष यादव ने कुछ लोगों के साथ पहुंचकर दिलखुश को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सोनवर्षा के थाना प्रभारी सुमन कुमार ने रविवार को बताया कि मृतक के दादा फूलेश्वर के बयान पर सोनवर्षा थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें मंतोष और उसकी पत्नी सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details