बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! बंदरों के आतंक से किसान परेशान, खेतों में खड़ी फसल कर रहे बर्बाद

सहरसा में बंदरों के आतंक से किसान परेशान (Farmers upset due to terror of monkeys) है. बनगांव प्रखंड क्षेत्र में बंदरों का झुंड किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसान बंदरों के भगाने के लिए कई पैंतरा अपना चुके हैं लेकिन बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में बंदर का आतंक
सहरसा में बंदर का आतंक

By

Published : Sep 27, 2022, 3:51 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में बंदरों ने आतंक मचाया (Monkeys Terror In Saharsa) हुआ है. जिले के बनगांव प्रखंड में इन दिनों बंदर के आतंक से किसान हलकान और परेशान हैं. बंदर की इतनी बड़ी झुंड है कि किसान के खेत में जाकर बंदर लगी हुई फसल को बर्बाद कर रहे हैं. चाहे धान की फसल हो या गेहूं हो, मक्का हो या मूंग हो, सभी फसल को बंदर बर्बाद कर रहे हैं. किसानों ने कई बार वन विभाग को लिखित आवेदन देकर बंदर से मुक्त कराने का आग्रह किया लेकिन आज तक विभाग के द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड में बंदर के आतंक से लोग परेशान, शिकायत नहीं सुन रहे अधिकारी

बनगांव में बंदर का आतंक: सभी किसान अपने खेत से प्रत्येक दिन बंदर को गुलेती से भगाते रहते हैं, जो तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है. आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि कितनी बड़ी बंदर की झुंड है, जिसको किसान अपने खेत से भगाते नजर आ रहे हैं. दिनभर किसान अपनी खेतों की रखवाली करते हैं.

किसान माधव खां ने बताया कि "सरकार से हमलोगों को कुछ नहीं चाहिये. केवल बंदर को यहां से ले जाय सरकार. सरकार की तरफ से यही बड़ी उपलब्धि होगी हमलोगों के लिये. यहां से सरकार बंदर को ले जायेगा तो हमलोगों को धाने-धाने है. यहां किसान से बढ़कर कोई नहीं है. हमलोगों को 24 घंटे रखवाली करना पड़ता है बंदर को लेकर."- माधव खां, किसान

"हमलोगों का बहुत क्षति हो रहा है. कितनी बार हमलोग वन विभाग से भी विनती किये, जो बंदर से मुक्त करवाया जाय, लेकिन आज तक विभाग कोई ठोस उपाय नहीं कर सका है. हमलोगों का जितना भी फसल होता है धान, मक्का, गेंहू, मूंग, आलू, प्याज सब खा जाता है. हमलोग बंदर से काफी परेशान हैं. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि बंदर से मुक्त करवाने का कोई ठोस उपाय किया जाय. जिससे हम किसानों का फसल बच सके."- मंटू शर्मा, किसान

ये भी पढ़ें- कैमूर में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details