सहरसा:बिहार के सहरसा में बंदरों ने आतंक मचाया (Monkeys Terror In Saharsa) हुआ है. जिले के बनगांव प्रखंड में इन दिनों बंदर के आतंक से किसान हलकान और परेशान हैं. बंदर की इतनी बड़ी झुंड है कि किसान के खेत में जाकर बंदर लगी हुई फसल को बर्बाद कर रहे हैं. चाहे धान की फसल हो या गेहूं हो, मक्का हो या मूंग हो, सभी फसल को बंदर बर्बाद कर रहे हैं. किसानों ने कई बार वन विभाग को लिखित आवेदन देकर बंदर से मुक्त कराने का आग्रह किया लेकिन आज तक विभाग के द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड में बंदर के आतंक से लोग परेशान, शिकायत नहीं सुन रहे अधिकारी
बनगांव में बंदर का आतंक: सभी किसान अपने खेत से प्रत्येक दिन बंदर को गुलेती से भगाते रहते हैं, जो तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है. आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि कितनी बड़ी बंदर की झुंड है, जिसको किसान अपने खेत से भगाते नजर आ रहे हैं. दिनभर किसान अपनी खेतों की रखवाली करते हैं.