सहरसा: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. ऐसे में उनके परिजनों ने फिल्म देखी. सुशांत को पर्दे पर देख पूरा परिवार गमजदा नजर आया. दुख व्यक्त करते हुए सुशांत के परिजनों ने सभी से फिल्म देख उन्हें श्रद्धांजली देने की बात कही.
यादों में सुशांत: आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' देख भावुक हुए परिजन, कहीं ये बातें - बिहार की ताजा खबर
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी स्टारर फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फैंस अपने फेवरेट स्टार को पर्दे पर आखिरी बार देख लेना चाहते थे. वहीं परिजनों ने भी अपनी इच्छा जाहिर की है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई. सहारसा स्थित उनके चाचा के घर पर इस फिल्म को परिजनों ने देखा. चचेरे भाई, जो सुशांत के बेहद करीब थे. उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस फिल्म में भी संदेश दिया गया है. कैंसर पीड़ित पर आधारित इस फिल्म में सुशांत ने बहुत अच्छा संदेश दिया है. सुशांत के टैलेंट से बिहार के अन्य युवाओं को सीख मिलती है.
चाहते थे सिनेमा घर में रिलीज हो फिल्म
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बड़े भाई सह छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू के साथ लोजपा एमएलसी पत्नी नूतन सिंह और उनके दोनों बेटों ने साथ बैठ सुशांत की फिल्म देखी. सुशांत के भाई ने कहा कि वैसे हमलोग चाहते थे कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो. लेकिन कोरोना के चलते शायद ऐसा नहीं हुआ. लेकिन सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए.