सहरसा: बिहार के सहरसा में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा (Excise Department Constable Recruitment Exam) के दौरान एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया था. जिसका खुलासा सोमवार को पुलिस ने किया. गिरफ्तार दारोगा की पहचान उजागर करते हुए पुलिस ने बताया कि उसका नाम कैलाश कुमार है, जो सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी है. बीते रविवार को दारोगा का ड्रेस पहनकर परीक्षा सेंटर में छात्र और छात्राओं को नकल कराने में सहयोग कर रहा था. इसी दौरान असली पुलिस ने उसे दबोच लिया.
यह भी पढ़ें:पटना में मद्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार
गिरफ्तार छात्रों का छुड़ाने का भी प्रयास:फर्जी दारोगा का आत्मविश्वास इतना हाई था कि वह नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थियों को भी छुड़ाने के लिए सदर थाना की पुलिस को भी धमक दिखाने लगा. संदेह होने पर जब उसकी की जांच की गई तो पता चला कि दारोगा फर्जी है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:मद्य निषेध विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा: सहरसा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 15 परीक्षार्थी गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी:फर्जी निकलने के बाद उक्त दारोगा सहित परीक्षा में अवैध रूप से परीक्षा दे रहे छात्र एवं छात्राओं को न्याययिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. दारोगा और नकल करते पकड़ाए अभ्यर्थियों के पास पुलिस को से 16 ब्लूटूथ डिवाइस, 03 मोबाइल और दारोगा का फर्जी आईकार्ड व वर्दी और एक बाइक मिला है. एसपी लिपि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि परीक्षा में शामिल 19 छात्र-छात्राओं और एक फर्जी दरोगा को न्याययिक हिरासत में भेजा गया है.