बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'.. Sushant की बातें आपको इमोशनल कर देंगी - सहरसा न्यूज

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज दूसरी पुण्यतिथि है. 14 जून, 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे आज ही के दिन अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत जब आखिरी बार बिहार आए थे तो उस समय अपने भैया-भाभी से मिलने सहरसा भी गए थे. वहां उन्होंने अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए कुल देवी की पूजा की और फिर क्रिकेट खेला था. पढ़ें पूरी खबर..

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jun 14, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 4:40 PM IST

सहरसा:बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) बिहार के सहरसा वासियों के दिलों में इस तरह बसे हैं कि आज भी यहां के लोग कहते हैं कि ''बॉलीवुड के धोनी कल ही तो आए थे''. क्रिकेट खेलते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो (Exclusive Video of Sushant Singh) आज भी लोगों के मोबाइल फोन में है. उनके साथ ली गई सेल्फी आज भी लोग अपने पास संभाल कर रखे हुए हैं. 14 जून, 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर लोग भावुक हो उठते हैं.

ये भी पढ़ें: Positive Bharat Podcast: जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टर बनने निकल पड़े थे सुशांत

'बॉलीवुड के धोनी' ने जब लगाए थे चौके-छक्के :सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार 13 मई 2019 को बिहार के सहरसा स्थित अपने गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुल देवी की पूजा की. इसके बाद वे सीधा गांव में क्रिकेट खेल रहे लड़कों के पास पहुंच गए और उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे. अभिनेता सुशांत को अपनी आंखों से क्रिकेट खेलता देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग वहां पहुंच गए. उनका अंदाज बिल्कुल धोनी की तरह ही था. डाउन टू अर्थ सुशांत देसी अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे. बार-बार वे गेंद को हवा में दूर तक हिट कर रहे थे. लोग कहते है कि गर्मी ज्यादा थी तो पसीना भी आ रहा था लिहाजा वे अपनी टीशर्ट की अस्तीनों को ऊपर करते हुए क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान सुशांत ने खूब चौके छक्के लगाए (Sushant hit fours and sixes in saharsa). इन सभी यादों को यहां के लोग आज भी संजोये हुए हैं.

"पिछली बार 2020 में सुशांत सिंह राजपूत जब सहरसा आए थे, हमलोगों ने खूब मस्ती की थी. उन्होंने यहां क्रिकेट खेला था और खूब चौके छक्के लगाए थे और कई गेंदों को गुम किया था. सुशांत ऐसे शख्स थे जो अपनी बोली से किसी को भी अपना बना लेते थे. उन्होंने पांच दिन यहां बिताया था. और अपने व्यवहार से अपने पूरे शहर पर राज करके गए. सहरसा ही नहीं पूरा देश आज भी उनके लिए रो रहा है. वो लोगों को आसमान पर ले जाना चाह रहे थे. उन्होंने चांद पर भी जमीन खरादी था. इतना ही नहीं, वो चाह रहे थे कि एक बालिका स्कूल खुले, जहां लड़कियों को पढ़ाया जाए. बिहार के लिए उन्होंने काफी कुछ सोचा था. उनकी बातें उनकी यादें कभी नहीं भूलाई जा सकती हैं." - संगम सिंह राजपूत, सुशांत सिंह राजपूत के भतीजे

ये भी पढ़ें: सुशांत की बरसी पर सारा का पोस्ट, यूजर्स बोले- मौत पर चुप रहीं अब इतना ज्ञान

सुशांत ने कहा था- 'शहर छोटा या बड़ा नहीं होता' :दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सहरसा में अपने भाई नीरज कुमार बबलू और भाभी नूतन सिंह के घर पहुंचे थे. नीरज कुमार बबलू अभी बिहार सरकार में मंत्री है. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने कुलदेवी की पूजा की और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया. इसके बाद मीडिया और गांव वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. उन्होंने उस वक्त मीडिया को जो बयान दिया था, उसे सुनने पर आज भी आंखें नम हो जाती है. अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि ''शहर छोटा या बड़ा नहीं होता. सपने पूरे करने की चाहत होनी चाहिए.'' उन्होंने कहा था कि लगन ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.

पोस्ट शेयर कर भावुक हुईं सुशांत की बहन : बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है. ट्विटर पर #बायकॉटबॉलीवुड और 2 years to Injustice To Sushant ट्रेंड कर रहा है. लोग लगातार हैशटैग #SushantSinghRajput के जरिए ट्विटर पर अपने चहेते एक्टर को नम आंखों से याद कर रहे है. सुशांत अपनी बहनों के काफी करीब थे. इस खास मौके पर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई के लिए एक पोस्ट शेयर (Sushant Sister Shweta Emotional Note) किया है.

सुशांत की बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''आपको दुनिया से गए दो साल हो गए हैं लेकिन जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए आप हमेशा खड़े रहते थे, आज आप उस वजह से अमर हो गए हैं. श्वेता ने आगे लिखा- दया, करुणा और सबके लिए प्यार आपके गुण थे. आप सभी के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. हम आपके सम्मान में आपको गुणों और आदर्शों का लगातार पालन करते रहेंगे. आपने दुनिया को बेहतर के लिए बदला है और आपके न रहने पर हम इसे लगातार जारी रखेंगे. इसके बाद श्वेता ने जलते हुए दीपक वाली इमोजी पोस्ट की और लिखा- आइये हम सब आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करें.''

सुशांत की बरसी पर रिया चक्रवर्ती का पोस्ट :इसी बीच अब सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Post) ने भी अभिनेता की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट कर दिया है. रिया ने सुशांत के साथ अपनी 4 फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा- आपकी हर रोज़ याद आती है (Miss you every day).

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना जिले में हुआ था. एक्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल से की. इसके बाद दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एक्टर ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म की. स्कूल के दिनों में सुशांत पढ़ाई से लेकर खेल तक में अव्वल हुआ करते थे. 11वीं में वो फिजिक्स ओलंपियाड में गए थे और वहां उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. वो सुशांत के कॉलेज का ही दौर था, जब उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में इंट्रस्ट आया. सुशांत ने दिल्ली में ही 12वीं की पढ़ाई के साथ IIT की तैयारी भी की थी. उन्होंने IIT जेईई में पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया और पढ़ाई के लिए दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. एक्टिंग में रुचि होने के वजह से वे बीच में ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई चले गए.

सुशांत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' :सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में एक दशक से भी कम समय में कई बढ़िया फिल्में की. 'काई पो चे', 'एम. एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ', 'छिछोरे' की गिनती उनकी बेहतरीन फिल्मों में की जाती है. उनकी आखिरी बड़ी फिल्म 'छिछोरे' थी, जो साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अभिनेता की मौत के बाद उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह ने कहा थाकि 'चार बहनों के बाद मैं सबसे छोटा और इकलौता लाडला भाई था, जो घर में शेर हुआ करता था और घर के बाहर भीगी बिल्ली. मेरी सभी बहनें पढ़ने में बहुत तेज थीं. मेरे पास पढ़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था.' सुशांत सिंह राजपूत को खगोल-विज्ञान (astronomy) में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी. सुशांत के पास कई एडवांस टेलीस्कोप थे, जिससे वे चांद-सितारों को देखा करते थे. इतना ही नहीं सुशांत ने चांद पर जमीन तक खरीदी थी.

सुशांत सिंह राजपूत मर्डर मिस्ट्री:सुशांत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत पर मुंबई पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. आत्महत्या? आखिर क्यों? क्या है वजह? इस तरह के कई प्रश्न उठे. उनकी मौत हर किसी के लिए एक सदमा थी. सुशांत का परिवार, मीडिया और उनके प्रशंसक इस तरह के कई सवालों के जवाब ढूंढते रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 14, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details