सहरसा:बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) बिहार के सहरसा वासियों के दिलों में इस तरह बसे हैं कि आज भी यहां के लोग कहते हैं कि ''बॉलीवुड के धोनी कल ही तो आए थे''. क्रिकेट खेलते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो (Exclusive Video of Sushant Singh) आज भी लोगों के मोबाइल फोन में है. उनके साथ ली गई सेल्फी आज भी लोग अपने पास संभाल कर रखे हुए हैं. 14 जून, 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर लोग भावुक हो उठते हैं.
ये भी पढ़ें: Positive Bharat Podcast: जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टर बनने निकल पड़े थे सुशांत
'बॉलीवुड के धोनी' ने जब लगाए थे चौके-छक्के :सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार 13 मई 2019 को बिहार के सहरसा स्थित अपने गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुल देवी की पूजा की. इसके बाद वे सीधा गांव में क्रिकेट खेल रहे लड़कों के पास पहुंच गए और उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे. अभिनेता सुशांत को अपनी आंखों से क्रिकेट खेलता देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग वहां पहुंच गए. उनका अंदाज बिल्कुल धोनी की तरह ही था. डाउन टू अर्थ सुशांत देसी अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे. बार-बार वे गेंद को हवा में दूर तक हिट कर रहे थे. लोग कहते है कि गर्मी ज्यादा थी तो पसीना भी आ रहा था लिहाजा वे अपनी टीशर्ट की अस्तीनों को ऊपर करते हुए क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान सुशांत ने खूब चौके छक्के लगाए (Sushant hit fours and sixes in saharsa). इन सभी यादों को यहां के लोग आज भी संजोये हुए हैं.
"पिछली बार 2020 में सुशांत सिंह राजपूत जब सहरसा आए थे, हमलोगों ने खूब मस्ती की थी. उन्होंने यहां क्रिकेट खेला था और खूब चौके छक्के लगाए थे और कई गेंदों को गुम किया था. सुशांत ऐसे शख्स थे जो अपनी बोली से किसी को भी अपना बना लेते थे. उन्होंने पांच दिन यहां बिताया था. और अपने व्यवहार से अपने पूरे शहर पर राज करके गए. सहरसा ही नहीं पूरा देश आज भी उनके लिए रो रहा है. वो लोगों को आसमान पर ले जाना चाह रहे थे. उन्होंने चांद पर भी जमीन खरादी था. इतना ही नहीं, वो चाह रहे थे कि एक बालिका स्कूल खुले, जहां लड़कियों को पढ़ाया जाए. बिहार के लिए उन्होंने काफी कुछ सोचा था. उनकी बातें उनकी यादें कभी नहीं भूलाई जा सकती हैं." - संगम सिंह राजपूत, सुशांत सिंह राजपूत के भतीजे
ये भी पढ़ें: सुशांत की बरसी पर सारा का पोस्ट, यूजर्स बोले- मौत पर चुप रहीं अब इतना ज्ञान
सुशांत ने कहा था- 'शहर छोटा या बड़ा नहीं होता' :दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सहरसा में अपने भाई नीरज कुमार बबलू और भाभी नूतन सिंह के घर पहुंचे थे. नीरज कुमार बबलू अभी बिहार सरकार में मंत्री है. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने कुलदेवी की पूजा की और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया. इसके बाद मीडिया और गांव वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. उन्होंने उस वक्त मीडिया को जो बयान दिया था, उसे सुनने पर आज भी आंखें नम हो जाती है. अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि ''शहर छोटा या बड़ा नहीं होता. सपने पूरे करने की चाहत होनी चाहिए.'' उन्होंने कहा था कि लगन ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.
पोस्ट शेयर कर भावुक हुईं सुशांत की बहन : बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है. ट्विटर पर #बायकॉटबॉलीवुड और 2 years to Injustice To Sushant ट्रेंड कर रहा है. लोग लगातार हैशटैग #SushantSinghRajput के जरिए ट्विटर पर अपने चहेते एक्टर को नम आंखों से याद कर रहे है. सुशांत अपनी बहनों के काफी करीब थे. इस खास मौके पर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई के लिए एक पोस्ट शेयर (Sushant Sister Shweta Emotional Note) किया है.