बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान 235 कार्टन विदेशी शराब जब्त

मामला सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती के पास यादव चौक का है. जहां एक कैम्पस में यूपी नंबर के ट्रक पर 235 कार्टन शराब लोड थी.

ट्रक में लोड थी शराब

By

Published : Oct 14, 2019, 12:07 PM IST

सहरसा: प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन कहीं न कहीं से शराब मिलने की खबर आती रहती है. ताजा मामला सहरसा सदर का है. जहां उत्पाद विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने कार्रवाई कर 235 कार्टन शराब बरामद किया है.

दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई और सफलता हाथ लगी. मामला सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती के पास यादव चौक का है. जहां एक कैम्पस में यूपी नंबर के ट्रक पर 235 कार्टन शराब लोड थी.

उत्पाद अधीक्षक ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें: शेरघाटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हथियार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

लाखों की विदेशी शराब बरामद
यह शराब हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बताई जा रही है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. बरामद ट्रक को साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, मौके पर कोई चालक नहीं था. इसलिए यह अबतक पता नहीं लग पाया है कि ट्रक किसने लाकर कैंपस में खड़ी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details