बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: शराब कारोबारी के कार और घर से 72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी की पत्नी गिरफ्तार - सहरसा में कार से अंग्रेजी शराब बरामद

सहरसा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद (English liquor recovered in large quantity in Saharsa) हुआ है. हरियाणा नंबर की कार और घर से 9 कार्टन में 72 लीटरअंग्रेजी शराब जब्त किया गया. पुलिस की कार्रवाई में शराब कारोबारी फरार हो गया जबकि धंधेबाज की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अंग्रेजी शराब बरामद
अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Dec 28, 2022, 10:15 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में कार से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ (English Liquor Recover In Saharsa) है. जिला उत्पाद विभाग गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल चौक पर की गई छापामारी में हरियाणा नंबर की एक कार को बरामद किया. जिसमें से 5 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसके बाद शराब धंधेबाज और कार के मालिक सिहौल गांव निवासी राजन कुमार झा के घर पर छापामारी की गई. जिसमें उसके आंगन से भी 4 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान मुख्य कारोबारी भागने में तो सफल रहा. लेकिन उसकी पत्नी को उत्पाद विभाग ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. कार को जब्त कर शराब के साथ उत्पाद विभाग थाने लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: 200 कार्टन से अधिक 20 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

'गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की कार से शराब की सप्लाई जा रही है. जिसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. फिर कार का पीछा किया गया. कार सवार सिहौल चौक पर कार को लगाकर फरार हो गया. जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसकी डिक्की से 5 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. आसपास के लोगों से कार के मालिक की जानकारी ली गई. जहां पता चला कि सिहौल गांव निवासी राजन कुमार झा इस कार का मालिक है. वो शराब कारोबार करता है.'- राज किशोर प्रसाद सिंह, उत्पाद अधीक्षक

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद :उत्पाद अधीक्षक राज किशोर प्रसाद सिंह (Excise Superintendent Raj Kishore Prasad Singh) ने बताया कि आरोपी के घर पर छापामारी की गई. रेड के दौरान वो भागने में सफल रहा. लेकिन उसके आंगन से 4 कार्टन शराब बरामद किया गया. इस प्रकार 9 कार्टन शराब में 241 बोतल यानी कुल 72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मौके से ही कारोबारी की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. मुख्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details