बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या - news in hindi

राहुल मधेपुरा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने शुक्रवार की सुबह जब राहुल के मोबाइल पर फोन किया गया तो घरवालों को पुलिस से सूचना मिली कि उसकी मौत हो चुकी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 17, 2019, 6:08 PM IST

सहरसाः पतरघट प्रखंड के जम्हारा गांव में गुरूवार रात एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्र अररिया का रहने वाला था. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने छात्र के शव के पास से आईडी कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है.

मृतक छात्र राहुल कुमार अररिया का रहने वाला था. राहुल मधेपुरा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब राहुल के मोबाइल पर फोन किया गया तो घरवालों को पुलिस से सूचना मिली कि उसकी मौत हो चुकी है. यह सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया.

गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
सासाराम डीएसपी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक राहुल की पीठ पर गोली मारी गई है और शव को वहां लाकर फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details