सहरसा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सहरसाःबिहार के सहरसा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों को JCB से तोड़कर हटाया गया. इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण खाली कराया गया. सहरसा के शंकर चौक से चांदनी चौक के बीच स्थित सब्जी मंडी में रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंःBhagalpur News: भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 30 झुग्गी-झोपड़ी पर चला बुलडोजर
4 दिनों का अभियान शुरूः शहर के शंकर चौक से चांदनी चौक के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. 6 से 9 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर रेलवे पूरी तैयारी में है. शहर में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. शनिवार को बंगाली बाजार, शंकर चौक होते हुये सब्जी मंडी से चांदनी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. अबतक कुल 250 से अधिक अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा गया.
"रेलवे द्वारा अभियान चलाया गया है. रेलवे की जमीन को अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाया जा रहा है. सड़कों के अतिक्रमण से राहगीरों को आवागमन सहित कई परेशानी हो रही थी. इसलिए अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है."-अनिल कुमार, दण्डाधिकारी
लोगों ने दिखा आक्रोशः अतिक्रमण हटाने के दौरान दंडाधिकारी व RPF इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान रेलवे द्वारा चलाये गये बुल्डोजर के विरुद्ध व्यवसायियों में आक्रोश भी दिखा. सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद की माने तो वे अतिक्रमण हटाने के पक्ष में हैं, लेकिन प्रशासन को मानवता के खिलाफ नहीं जाना चाहिए.
"हमलोग अतिक्रमण हटाने के पक्ष में हैं, लेकिन मानवता को देखते हुए होना चाहिए. किसी को नुकसान पहुंचाकर और तोड़फोड़ कर दुकानदार को बाधा नहीं पहुंचाना चाहिए. जिस तरह से नाला के बाद वाले जगह को तोड़ा जा रहा है, वैसा नहीं होना चाहिए. इस संदर्भ में अधिकारियों से बात हुई है, उस पर सहमति भी बनी हुई है."-कैलाश प्रसाद, अध्यक्ष, सब्जी मंडी विक्रेता संघ