पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद सदन के बहुमत के आंकड़े को एनडीए ने पार भी कर लिया है. लेकिन आज एक बुजुर्ग महिला रोते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंची.
बुजुर्ग महिला का आरोप, लालटेन छाप पर वोट नहीं देने के कारण परिवार वालों ने पीटा - Vote in the name of Narendra Modi and Nitish Kumar
विधानसभा चुनाव में ऐसे तो कई रंग देखने को मिले हैं. लेकिन आज एक नया नजारा सीएम आवास के सामने देखने को मिला. महिला ने आरोप लगाया कि लालटेन छाप पर वोट नहीं देने के कारण परिवार वालों ने उसकी पिटाई कर दी.
महिला अपना नाम मुखयेनी देवी बता रही है. सहरसा की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बाताया कि घर के सदस्य बीजेपी को वोट डालने के कारण मारते-पीटते हैं. महिला का कहना था कि पुत्रों ने आरजेडी को वोट डालने के लिए कहा था. लेकिन महिला ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर ही वोट किया है. महिला ने बताया कि परिवार वाले चाहते थे कि वो लालटेन को वोट करे.
महिला का आरोप मुखिया के इशारे पर पीटा गया
बुजुर्ग महिला ने बताया कि परिवार के सदस्य मुखिया के इशारे पर लालटेन को ही वोट किए थे. मुखिया के कहने पर ही बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी. घर से भी बाहर निकाल दिया. महिला सहरसा में डीएम एसपी को भी आवेदन दे चुकी है. अब मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हो पाई.