बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 कट्ठा जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या, रात को सोने के दौरान मारी गोली - etv bharat

परिजनों के मुताबिक गांव के ही चमरू महतो से साढ़े सत्तरह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद (Land Dispute) चल रहा था. रात को जब बालेश्वर महतो सो रहा था, तभी उसके सीने में गोली मार दी गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/13-October-2021/bh-sah-02-murder-of-land-dispute-pkg10035_13102021164252_1310f_1634123572_958.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/13-October-2021/bh-sah-02-murder-of-land-dispute-pkg10035_13102021164252_1310f_1634123572_958.mp4

By

Published : Oct 13, 2021, 6:01 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa) में जमीन विवाद (Land Dispute) में एक बुजुर्ग कीगोली मारकर हत्या(Shot Dead) कर दी गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी के कबीरा गांव का है.

ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

बताया जाता है कि हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब 75 वर्षीय बुजुर्ग बालेश्वर महतो सो रहे थे. इस बारे में मृतक के बड़े बेटे दिनेश महतो ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. उसके मुताबिक मंगलवार को वह पूजा करने के लिए मंदिर गया था, वहां से तकरीबन 12 बजे रात को वापस लौटकर सोने चला गए. पांच मिनट के बाद गोली चलने की आवाज आई तो वह बाहर निकला. पिता के पास जाने के बाद देखा कि गोली उनके सीना में लगी है. टॉर्च लेकर बाहर देखा तो 5-7 लोग जा रहे थे, उसमें चमरू महतो, किशोरी महतो और सनोज को पहचान पाया.

ये भी पढ़ें: लड़की और वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी उदय की हत्या, चौंकाने वाले हैं खुलासे

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने उसके पिता की हत्या की है. वहीं पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचा. हालांकि बाद में थाना से पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सहरसा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

मौके पर मौजूद चौकीदार आजाद कुमार ने बताया कि मृतक का जमीन विवाद चमरू महतो से चल रहा था. इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है. साढ़े 17 कट्ठा जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था. पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details