सहरसा:बिहार के सहरसा (Saharsa) में जमीन विवाद (Land Dispute) में एक बुजुर्ग कीगोली मारकर हत्या(Shot Dead) कर दी गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी के कबीरा गांव का है.
ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
बताया जाता है कि हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब 75 वर्षीय बुजुर्ग बालेश्वर महतो सो रहे थे. इस बारे में मृतक के बड़े बेटे दिनेश महतो ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. उसके मुताबिक मंगलवार को वह पूजा करने के लिए मंदिर गया था, वहां से तकरीबन 12 बजे रात को वापस लौटकर सोने चला गए. पांच मिनट के बाद गोली चलने की आवाज आई तो वह बाहर निकला. पिता के पास जाने के बाद देखा कि गोली उनके सीना में लगी है. टॉर्च लेकर बाहर देखा तो 5-7 लोग जा रहे थे, उसमें चमरू महतो, किशोरी महतो और सनोज को पहचान पाया.