सहरसा:बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सहरसा पुलिस (Saharsa Police On Alert Mode) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मंगलवार को सहरसा पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले आठ लुटेरों को गिरफ्तार (Eight robbers arrested in Saharsa) किया है.
यह भी पढ़ें -पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले लुटेरे निकले असली पुलिसवाले, दोनों चलाते थे खुद का गैंग
लूटकांड गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार: सहरसा पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में सहरसा पुलिस को सूचना मिली की भारी संख्या में अपराधी एक लॉज में इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन लूट करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.