सहरसा: दिल्ली के फिल्मिस्तान अग्निकांड में जिले के 8 मजदूर की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. कहरा प्रखंड क्षेत्र के नरियार गांव के 7 और नवहट्टा प्रखंड के नवहट्टा के 1 मजदूर की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. जिले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रफुल कुमार दास ने इन मौतों की पुष्टि की है.
सहरसा: दिल्ली अग्निकांड में 8 मजदूरों की मौत की पुष्टि, एक ही गांव के 7 लोग शामिल - nariyar village
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने बताया कि नरियार गांव के सात लोगों की मौत हुई है. गांव के ही मोहम्मद जुबैर ने फिल्मिस्तान इलाके में जैकेट की फैक्ट्री खोल रखी थी. गांव के ज्यादातर लोगों को उसने फैक्ट्री में काम पर रखा था.
नरियार गांव के सात लोगों की मौत
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने बताया कि नरियार गांव के सात लोगों की मौत हुई है. गांव के ही मोहम्मद जुबैर ने फिल्मिस्तान इलाके में जैकेट की फैक्ट्री खोल रखी थी. गांव के ज्यादातर लोगों को उसने फैक्ट्री में काम पर रखा था. रविवार को जैसे ही आग लगने की खबर मिली तो यहां कोहराम मच गया.
शवों को सहरसा लाने की व्यवस्था में सरकार
वहीं, मामले में जानकारी जुटा रहे अधिकारी प्रफुल कुमार दास ने कहा कि बिहार भवन के वरीय अधिकारी सभी मृतकों के शवों को सहरसा लाने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके लिये एक अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और दो अधिकारी पटना निकल गए हैं. जल्द ही शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.