बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: शिक्षक की संदिग्ध मौत, परिजनों से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- 'होगी उच्चस्तरीय जांच' - Death of Teacher Shashi Yadav in Saharsa

बिहार के सहरसा में शिक्षक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of Teacher in Saharsa) के मामले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षक के घर पहुंचकर परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान मंत्री ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी बात कही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव
सहरसा में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव

By

Published : Feb 13, 2023, 1:54 PM IST

सहरसा में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव

सहरसा: बिहार के सहरसा में शिक्षक शशि यादव की संदिग्ध मौत (Death of Teacher Shashi Yadav in Saharsa) के मामले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान उनके साथ राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं शिक्षक की संदिग्ध मौत को लेकर उसके पिता सेवानिव्रित शिक्षक महेशरी प्रसाद यादव ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को आवेदन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. बीते 27 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला के पास मास्टर शशि यादव को पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी जबरन बैठाकर लेकर जा रही थी, उसी दौरान वो गाड़ी से कूद गया. जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया था.

पढ़ें-सहरसा: बडसम गांव में नियोजित शिक्षक की गोली मारकर हत्या


इलाज के दौरन शिक्षक की मौत: चोट लगने बाद शिक्षक को जख्मी हालत में 112 नंबर की गाड़ी की पुलिस ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करया और वहां से फरार हो गई. वहीं परिजनों को को जब इसकी सूचना मिली तो जख्मी को देखने सदर अस्पताल पहुंच गए, जहां वो बेहोश पड़ा था. उसके बाद डॉक्टर ने जख्मी को पटना रेफर कर दिया. जहां 29 जनवरी को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में एसपी, डीआईजी और सदर थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की गई है. बीते 8 फरवरी को शिक्षक शशि यादव के समर्थन में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने सहरसा में केंडल मार्च भी निकाला था.


शिक्षक के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री: वहीं शिक्षक के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि जितनी जानकारी परिवार वालों के तरफ से मिली है और शुभचिंतकों ने जो बताया है, ये गंभीर जांच का विषय है. कौन दोषी है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वैसे उच्चस्तरीय जांच होगी, जिसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ये घटना है या दुर्घटना स्पस्ट जांच होगी तभी पता चलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं ऊपर बात करूंगा. जब उनसे पूर्णिया में महागठबंधन की 25 फरवरी को होने वाली रैली में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में तो हमारे प्रवक्ता रणनीतिकार ही बोलेंगे, सरकार के पक्ष से अभी बोलने का अवसर नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए पार्टी अधिकृत है, वैसे हमारे पार्टी के प्रवक्ता रणनीतिकार समुचित समय पर समुचित बयान देंगे.


"जितनी जानकारी परिवार वालों के तरफ से मिली है और शुभचिंतकों ने जो बताया है, ये गंभीर जांच का विषय है. कौन दोषी है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वैसे उच्चस्तरीय जांच होगी, जिसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ये घटना है या दुर्घटना स्पस्ट जांच होगी तभी पता चलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं ऊपर बात करूंगा. पूर्णिया में महागठबंधन की 25 फरवरी को होने वाली रैली में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर हमारे प्रवक्ता और रणनीतिकार ही बोलेंगे, सरकार के पक्ष से अभी बोलने का अवसर नहीं है. इसके लिए पार्टी अधिकृत है, वैसे हमारे पार्टी के प्रवक्ता रणनीतिकार समुचित समय पर समुचित बयान देंगे."- डॉ. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details