बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का बयान - उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

सहरसा सुपर मार्केट स्थित कला भवन मे शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का महागठबंधन के नेताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान प्रो चन्द्रशेखर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आने वाले दिनों में सरकार शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर का कला भवन मे महागठबंधन नेताओ ने किया भव्य स्वागत
शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर का कला भवन मे महागठबंधन नेताओ ने किया भव्य स्वागत

By

Published : Aug 29, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 1:54 PM IST

सहरसा:महागठबंधनकी सरकार बनने के बाद शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) एक समारोह में सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोशी कमिश्नरी काफी अशिक्षित इलाका रहा है. लिहाजा पूरे बिहार के साथ-साथ इस इलाके में भी शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा. उन्होनें कहा कि नवगठित सरकार को कुछ समय मोहलत दें. आने वाले दिनों में सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाएगी. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्त रहने वाले सीएम नीतीश की खामोशी का क्या है कारण, यहां जानें..

सहरसा सुपर मार्केट स्थित कला भवन मे शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का महागठबंधन के नेताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया

"कोशी कमिश्नरी काफी अशिक्षित इलाका है. इस क्षेत्र मे शिक्षा के क्षेत्र मे आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा. नवगठित सरकार को कुछ समय का मोहलत दें. आने वाले दिनों में सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाएगी. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बेरोजगार युवाओ को नौकरी और रोजगार उपलब्ध काराई जाएगी" -प्रो चन्द्रशेखर, शिक्षा मंत्री

विधान पार्षद समेत विधायक रहे मौजूद:इस मौके परमहागठबंधन के नेताओं ने शिक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया. मंत्री के समर्थक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए. इस समारोह में विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाउद्दीन, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, अरूण कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र समेत महागठबंधन के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं

Last Updated : Aug 29, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details