सहरसा:पूर्व मध्य रेलवे दुर्गा पूजा को लेकर सहरसा, दरभंगा, जयनगर सहित कई रेलवे स्टेशनों से नई दिल्ली, हावड़ा, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के बीच कुल 24 पूजा स्पेशल ट्रेन (24 Pooja Special Trains) चलाने जा रही है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व त्योहार में रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जो कुल 324 फेरे लगाएगी.
यह भी पढ़ें:बिहार से जाने वाली 10 ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा, वेंडर को ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे यात्री
सहरसा से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन:ट्रेन संख्या 01662 और ट्रेन संख्या 01661 आनंद विहार से सहरसा और सहरसा से आनंद विहार पूजा स्पेशल का परिचालन किया (Puja Special Train from Saharsa to New Delhi) जाएगा. ट्रेन संख्या 01662 आनंद विहार से सहरसा पूजा स्पेशल आगामी 29 सितम्बर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01661 सहरसा से आनंद विहार पूजा स्पेशल आगामी 30 सितम्बर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दिन के 2.30 बजे खुलकर अगले दिन 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. उक्त ट्रेनें हाजीपुर , छपरा , गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.