सहरसा : डीआरएम अशोक महेश्वरी ने रविवार सहरसा पहुंचकर स्टेशन परिसर सहित रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अधिकारी सहित स्थानीय रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. 17 जनवरी को रेलवे महाप्रबंधक के संभावित दौरे को लेकर ही यह सारी तैयारियां की जा रही है.
DRM ने किया सहरसा स्टेशन का निरीक्षण, 17 जनवरी को रेलवे महाप्रबंधक का दौरा संभावित - samastipur divisional manager ashok maheshwari
तैयारियों का मुआयना करने समस्तीपुर मंडल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
DRM ने किया सहरसा स्टेशन का निरीक्षण
तैयारियों का मुआयना करने समस्तीपुर मंडल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने चल रहे सभी कामों का निरीक्षण किया, जहां जीएम के जाने की संभावना है. निरीक्षण के बाद डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से जो मासिक निरीक्षण किया जाता है उसी के तहत वे समस्तीपुर जोन का निरीक्षण करेंगे.
17 जनवरी को रेलवे महाप्रबंधक का दौरा
बता दें कि 17 जनवरी को अपने निरीक्षण के दौरान रेलवे महाप्रबंधक लिफ्ट, टिकट काउंटर, लोको पायलट सहित गार्ड रनिंग रूम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही स्टेशन परिसर के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण करेंगे.