सहरसा:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) लागू है. सहरसा में बीते रात प्रतिष्ठान अधीक्षक को शराब पीने से मना करने पर उनके कर्मियों ने मारपीट की है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
ये भी पढें- शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को भी नहीं बख्शा, बेगूसराय में कब्रगाह से बरामद हुई शराब की बोतलें
शराब के नशे में मारपीट:यह मामला सहरसा के सरकारी बस स्टैंड का है. जहां प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बस चालक और उपचालक को शराब का सेवन करने से मना किया. जिसके बाद दोनों ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद कार्यालय कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. कल बीते शाम शनिवार को कार्यालय के दो कर्मी मुन्ना ठाकुर और रामपुकार यादव ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में शराब का सेवन कर हंगामा कर रहे थे. जिसको वहां मौजूद अधीक्षक रमेश चौधरी ने मना किया. इसी बात पर दोनों कर्मियों ने मारपीट किया.
प्रतिष्ठान अधीक्षक रमेश चौधरी ने बताया कि 'दोनों कर्मी रामपुकार यादव और मुन्ना ठाकुर बराबर कार्यालय परिसर में शराब पीकर हंगामा करता है. जिसे मना करने गये तब दोनो कर्मी मेरे साथ मारपीट करने लगा. उसके बाद बताया कि कल सदर थाने में दोनों कर्मियों के विरोध में आवेदन दिए गये हैं'.
सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मारपीट मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें एक कर्मी रामपुकार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. वहीं दूसरे कर्मी की तलाश जारी है.