सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी इलाके में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने जिले के प्रसिद्ध डेंटिस्ट किशोर कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब डॉक्टर अपने कार से सहरसा से अपने ससुराल कटिहार जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर सुनकर घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे के बाद सदर SDPO प्रभाकर तिवारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के कार से एक लोडेड पिस्टल के अलावा बैग बरामद किया है.
नहीं है लूट का मामला