सहरसाः लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों को मारते हुए कुंदन कुमार शहीद हो गए थे. राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की. वहीं, आज शहीद के गांव आरण जिलाधिकारी कौशल कुमार पहुंचे. डीएम ने शहीद की पत्नी बेबी देवी को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 36 लाख का चेक सौंपा. वहीं, जिला प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
शहीद कुंदन कुमार की पत्नी को डीएम ने सौंपा 36 लाख का चेक, कहा-हर संभव मदद करेगा जिला प्रशासन - शहीद कुंदन कुमार
शहीद की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त 25 लाख रुपया और सैनिक कल्याण निदेशालय की तरफ से 11 लाख का चेक डीएम ने सौंपा. वहीं, जिला प्रशासन ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
सरकार के निर्देश पर शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त 25 लाख और सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार सरकार से प्राप्त 11 लाख रुपया देने की घोषणा की गई थी. डीएम ने शहीद की पत्नी को 36 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शहीद कुंदन कुमार की पत्नी बेबी देवी और शहीद के पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
जिले के अधिकारी रहे मौजूद
अधिकारियों ने कहा कि कुंदन कुमार की शहादत से पूरा जिला गौरवान्वित है. जिला प्रशासन शहाद के परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ है. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हमें सूचित करें. जिला प्रशासन आपकी हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगा. वहीं जिलाधिकारी कौशल कुमार ने उप विकास आयुक्त को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ शहीद के परिवार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, एसडीओ शम्भू नाथ झा, नजारत उपसमाहर्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.