बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: मतदान केंद्रों पर नहीं जुटी भारी भीड़, DM ने किया निरीक्षण - dm selja sharma

सुबह 7 बजे से ही मतदान बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से आरंभ हुआ. लेकिन मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को नहीं मिली. मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचने से वोट डालने के प्रति मतदाताओं की उदासीनता स्पष्ट दिखाई दे रही है.

डीएम ने सहरसा में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

By

Published : Oct 21, 2019, 3:13 PM IST

सहरसा: जिले में हो रहे उपचुनाव का निरक्षण करने डीएम शैलजा शर्मा पहुंची. डीएम ने मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान की पूछताछ की. डीएम ने जनता से कहा कि 4 बजे तक आकर मतदान जरुर करें.

मतदान केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर नहीं दिख रही भीड़
दरअसल सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्रों का डीएम ने खुद निरिक्षण किया. उन्होंने मतदान कर्मियों से बात की. बताया जाता है कि सुबह 7 बजे से ही मतदान बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से आरंभ हुआ. लेकिन मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को नहीं मिली. मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचने से वोट डालने के प्रति मतदातों की उदासीनता स्पष्ट दिखाई दे रही है. इसलिये जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वोट करने की अपील की.

डीएम ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

डीएम ने की लोगों से वोट में भाग लेने की अपील
डीएम शैलजा शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है. लोगों से अपील है अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान में करें. उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मत देने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details