बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने e-EPIC KIOSK केंद्र का किया शुभारम्भ - सहरसा में डीएम ने की ई-इपिक की शुरूआत

सहरसा समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी ने e-EPIC KIOSK केंद्र का शुभारम्भ किया. मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण जारी करने करने पर भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की.

शुभारम्भ
शुभारम्भ

By

Published : Feb 12, 2021, 12:30 AM IST

सहरसाः जिले में मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण उपलब्ध हो जिसके लिए जिलाधिकारी ने e-EPIC KIOSK केंद्र का शुभारम्भ किया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरूआत की थी. जिसे अब स्थानीय स्तर पर पहुंचाने का काम जिला प्रशासन कर रहा है.

वोटरों को दी जा रही है ई-ईपिक सुविधा

जिलाधिकारी की माने तो भारत निर्वाचन आयोग ने तकनीकों का इस्तेमाल कर एक नए अध्याय जोड़ा है. ई-ईपिक सुविधा इस बार वोटरों को दी जा रही है. इस सुविधा के तहत नए वोटर ईपिक के वेबसाइट पर जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पहली बार EVM से पंचायत चुनाव, खरीदी जाएंगी 15 हजार मशीनें

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. e-EPIC KIOSK के माध्यम से मतदाता अपने पहचान पत्र को आसानी निकाल पाएंगे. उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details