सहरसा:जिले के समाहरणालय परिसर में नगर परिषद द्वारा निर्मित लगभग 18 लाख की लागत से बने डीलक्स शौचालय का डीएम कोशल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
डीलक्स टॉयलेट काम्प्लेक्स का निर्माण नगर परिषद के द्वारा 18 लाख की लागत से किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आधुनिक डीलक्स शौचालय का निर्माण कराया गया है. खासकर महिला कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा इसके लिए जिलाधिकारी ने नगरपरिषद को धन्यवाद भी दिया.
सहरसा: समाहरणालय में डीलक्स शौचालय का DM ने किया उद्घाटन - सहरसा समाचार
मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रभातरंजन, डीपीआरओ दिलीप कुमार देव, नप उपसभापति उमेश यादव, वार्ड पार्षद विनय ठाकुर, रामविलास पासवान मौजूद रहे.
Ggg
नहीं था शौचालय
दरअसल समाहरणालय में शौचालय का घोर अभाव था, इसके निर्माण होने से समाहरणालय कर्मियों को लाभ मिलेगा, खासकर महिला कर्मियों को जो कठिनाई थी, इसके निर्माण से उनकी सारी कठिनाई दूर हो जाएगी.