बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर DM ने की बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के आयोजन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक किया. कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.

By

Published : Dec 18, 2020, 7:23 PM IST

बैठक
बैठक

सहरसाः जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के आयोजन की तैयारी के संदर्भ में प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिलाधिकारी समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता कर दिशा-निर्देश दे रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा, पूर्व की भांति गणतंत्र दिवस 2021 का मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

स्टेडियम में 9 बजे सुबह होगा झंडोत्तोलन

स्टेडियम सहरसा में मुख्य अतिथि 9 बजे सुबह झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में 10 बजे, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 10ः15 में, समाहरणालय सहरसा में 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:40 बजे, पुलिस लाइन में 10:50 बजे, विकास भवन में 11:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय, सदर में 11:20 बजे एवं सदर थाना में 11:40 बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है.

विशेष सतर्कता बरतना जरूरी

कोविड-19 के निर्देशों को लेकर गणतंत्र दिवस का आयोजन विशेष सतर्कता बरतना प्रशासन के लिए चुनौती है. ऐसे में पूरी एहतियात बरतते हुए गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details