सहरसाः जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के आयोजन की तैयारी के संदर्भ में प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिलाधिकारी समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता कर दिशा-निर्देश दे रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा, पूर्व की भांति गणतंत्र दिवस 2021 का मुख्य समारोह सहरसा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
स्टेडियम में 9 बजे सुबह होगा झंडोत्तोलन
स्टेडियम सहरसा में मुख्य अतिथि 9 बजे सुबह झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में 10 बजे, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 10ः15 में, समाहरणालय सहरसा में 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:40 बजे, पुलिस लाइन में 10:50 बजे, विकास भवन में 11:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय, सदर में 11:20 बजे एवं सदर थाना में 11:40 बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है.
विशेष सतर्कता बरतना जरूरी
कोविड-19 के निर्देशों को लेकर गणतंत्र दिवस का आयोजन विशेष सतर्कता बरतना प्रशासन के लिए चुनौती है. ऐसे में पूरी एहतियात बरतते हुए गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया.