सहरसा:कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हो गये बच्चों के बीच समाज कल्याण विभाग ( Social Welfare Department ) और केयर इंडिया के सहयोग से राहत साम्रगी का वितरण ( Distribution Of Relief Material ) किया जा रहा है. इसी कड़ी में सहरसा में राहत सामग्री का वितरण को लेकर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर राहत रथ को रवाना किया.
ये भी पढ़ें:DM ने हरी झंडी दिखाकर राहत रथ किया रवाना, कोरोना से मरे लोगों के आश्रितों को दी जा रही राहत सामग्री
बता दें कि ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जिनके माता, पिता या दोनों की मृत्यु इस महामारी से हो चुकी है. उनके जीवनयापन के लिए आवश्यक खाद्य सामग्रियों की किट उनके घरों तक पहुंचाने के लिए राहत रथ को रवाना किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कोरोना महामारी के दौरान जिले में अनाथ हो चुके 15 बच्चों के लिए समाज कल्याण विभाग और केयर इंडिया के सहयोग से तैयार की गई 22 किटों को रवाना किया गया है. कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों के लिए आगे भी इस प्रकार की सहायता मिलती रहेगी. सरकार और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आने वाले समय में ऐसे बच्चों के लिए मदद मिलती रहेगी. जिले में अभी तक चिह्नित कुल 15 बच्चों के बीच यह किट पहुंच जाएगी.