सहरसा:बिहार में मैट्रिक की परीक्षा आगामी 17 फरवरी (Matric examination in Bihar) से शुरू होने वाली है. सहरसा में मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था के संदर्भ में स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी आनन्द शर्मा (DM Anand Sharma) और एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा: DM ने DEO और DPO से मांगा स्पष्टीकरण
शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त मैट्रिक की परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिले में 17 फरवरी से मैट्रिक का परीक्षा होना है. इस मैट्रिक परीक्षा में तरीबन 24 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसको लेकर जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिलाधिकारी आनन्द शर्मा ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर एग्जाम बोर्ड ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसे केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.