बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों का DM-SP ने लिया जायजा

आगामी 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है. सहरसा में सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी आनन्द शर्मा और एसपी लिपि सिंह ने (DM Anand Sharma and SP Lipi Singh) प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रिफिंग की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

By

Published : Feb 15, 2022, 10:48 PM IST

सहरसा में मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक
सहरसा में मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक

सहरसा:बिहार में मैट्रिक की परीक्षा आगामी 17 फरवरी (Matric examination in Bihar) से शुरू होने वाली है. सहरसा में मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था के संदर्भ में स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी आनन्द शर्मा (DM Anand Sharma) और एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा: DM ने DEO और DPO से मांगा स्पष्टीकरण

शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त मैट्रिक की परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिले में 17 फरवरी से मैट्रिक का परीक्षा होना है. इस मैट्रिक परीक्षा में तरीबन 24 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसको लेकर जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिलाधिकारी आनन्द शर्मा ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर एग्जाम बोर्ड ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसे केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप जितनी पढ़ाई करके आए, उसी के बलबूते परीक्षा दें. पूरा जिला प्रशासन परीक्षार्थियों के साथ है. चीटिंग करने का प्रयास ना करें, अन्यथा प्रशासन वैसे परीक्षार्थियों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details