बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने सहरसा सदर अस्पताल में मारा छापा, एम्बुलेंस के साथ दलाल को दबोचा, केस दर्ज - ईटीवी भारत

सहरसा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Saharsa) में मरीजों को बरगला कर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने का पूरा रैकट चल रहा था. डीएम जब मरीज के परिजन बनकर अस्पताल पहुंचे, तो सच सामने आया. पढ़ें पूरी खबर..

डीएम आनंद शर्मा
डीएम आनंद शर्मा

By

Published : Apr 3, 2022, 6:01 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बिचौलियों की लगातार शिकायतें डीएम को मिल रही थी. लोगों की शिकायत पर डीएम आनंद शर्मा ने शनिवार देर रात सहरसा सदर अस्पताल में छापा मारा ( DM Anand Sharma Raid At Sadar Hospital Saharsa) तो लोगों की शिकायतों को सच पाया. डीएम ने मौक से एक एम्बुलेंस मालिक सह चालक को एम्बुलेंस के साथ अस्पताल परिसर से पकड़ा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें- गया: इलाज के नाम पर होता है धंधा, ANMMCH से लेकर निजी नर्सिंग होम में दलालों का है बोलबाला

पकड़े गये दलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्जः पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी बैद्यनाथ भगत के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका एम्बुलेंस है और वह स्वयं चालक का भी काम करता है. पूछताछ में उसने कई निजी अस्पतालों का भी नाम बताया है. बैद्यनाथ भगत ने बताया कि वह सदर अस्पताल से मरीजों को गुमराह कर निजी क्लिनिक में ले जाता है और उसके लिए निजी क्लिनीक की ओर से मोटी रकम मिलती है. उसने आगे बताया कि उसके अलावा इस गोरखधंधे में बबन ठाकुर, गोविन्द राउत, मो.अरशद, सैनी पासवान, रोगी वाहन चालक गुडडू, सत्तरकटैया की आशा कार्यकर्ता नीलम कुमारी, डेजी सिंह और रूना देवी शामिल हैं.

मरीज के परिजन बनकर पैदल पहुंचे डीएम तो सामने आया सचः सहरसा डीएम आनंद शर्मा मरीज के परिजन बनकर सामान्य नागरिक की तरह मुख्य सड़क से पैदल ही सदर अस्पताल में पहुंचे. उनके सुरक्षा कर्मी भी सिविल में दूरी बनाकर चल रहे थे. सदर अस्पताल पहुंच कर डीएम ने आम लोगों की तरह दलालों से बात की तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ.

डीएम आनंद शर्मा ने बताया कि एक दलाल को पकड़ा गया है और एम्बुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है. सदर अस्पताल में जो भी लोग गरीब मरीजों को लूटने और गुमराह करने में लगे हुए हैं, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी, सभी लोग जेल जायेंगे. इस नेटवर्क में अस्पताल कर्मी हों या कोई और व्यक्ति सभी पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल से दलालों के नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जाएगा.

पढ़ें- VIDEO: दलालों के कब्जे में बक्सर सदर अस्पताल! कैमरे में कैद हुआ 'काला कारोबार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details