सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बिचौलियों की लगातार शिकायतें डीएम को मिल रही थी. लोगों की शिकायत पर डीएम आनंद शर्मा ने शनिवार देर रात सहरसा सदर अस्पताल में छापा मारा ( DM Anand Sharma Raid At Sadar Hospital Saharsa) तो लोगों की शिकायतों को सच पाया. डीएम ने मौक से एक एम्बुलेंस मालिक सह चालक को एम्बुलेंस के साथ अस्पताल परिसर से पकड़ा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें- गया: इलाज के नाम पर होता है धंधा, ANMMCH से लेकर निजी नर्सिंग होम में दलालों का है बोलबाला
पकड़े गये दलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्जः पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी बैद्यनाथ भगत के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका एम्बुलेंस है और वह स्वयं चालक का भी काम करता है. पूछताछ में उसने कई निजी अस्पतालों का भी नाम बताया है. बैद्यनाथ भगत ने बताया कि वह सदर अस्पताल से मरीजों को गुमराह कर निजी क्लिनिक में ले जाता है और उसके लिए निजी क्लिनीक की ओर से मोटी रकम मिलती है. उसने आगे बताया कि उसके अलावा इस गोरखधंधे में बबन ठाकुर, गोविन्द राउत, मो.अरशद, सैनी पासवान, रोगी वाहन चालक गुडडू, सत्तरकटैया की आशा कार्यकर्ता नीलम कुमारी, डेजी सिंह और रूना देवी शामिल हैं.