सहरसा:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने 99 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. वहीं 53 वारंटियों सहित दो कुर्की जब्ती का निष्पादन भी किया है.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध शुरू की कार्रवाई
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया गया कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर 18 सितंबर की देर रात और 19 सितंबर की सुबह लगातार 24 घंटे के अंदर की गई छापेमारी में दो कुर्की जप्ती के साथ 53 वारंट का निष्पादन के साथ 99 अभियुक्त और वारंटी की गिरफ्तारी की गई है.
वारंटियों के विरुद्ध शुरू की कार्रवाई
दरअसल, शांतिपूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर जिला पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध धड़पकड़ का अभियान छेड़ दिया. वहीं विभिन्न मामलों में नामजद अपराधी व वारंटियों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है.
18 और 19 सितंबर को की गई छापेमारी
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया गया कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर 18 सितंबर की देर रात और 19 सितंबर की सुबह लगातार 24 घंटे के अंदर की गई छापेमारी में दो कुर्की जप्ती के साथ 53 वारंट का निष्पादन के साथ 99 अभियुक्त और वारंटी की गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावे 70 लीटर शराब, 3 बाइक और एक अपहृता को बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई है.