सहरसा: जिले के विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वॉरियर को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
सहरसा: डीएम ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - सहरसा समाचार
डीएम ने कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिससे उनके हौसले बुलंद हो सके. वहीं इस दौरान कई अधिकारी और डॉक्टर उपस्थित रहे.
![सहरसा: डीएम ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित district magistrate honored corona warriors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:40:59:1600402259-bh-sah-02-corona-wariyars-pkg10035-18092020091558-1809f-1600400758-1068.jpg)
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
दरअसल विकास भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, एनएनएम, बीएचएम, टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मी, एम्बुलेंस चालक, कोविड आइसोलेशन सेन्टर पर मरीजों को भोजन देने वाले, सफाईकर्मी, जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी सहित कुल 45 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
कई लोग रहे उपस्थित
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर लोगों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह और सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार आदि उपस्थित रहें. कोरोना वॉरियर को सम्मानित करना जिला प्रशासन का सराहनीय कदम माना जा रहा है.