सहरसा: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय की सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है. इस सड़क को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा, की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यह हाल सिर्फ राज्य सरकार की सड़कों का ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के NH-107 का भी है.
जर्जर हो चुकी है सड़क
दरअसल, जहां शहर की बहुत सी सड़कें खराब हो चुकी हैं. वहीं, सहरसा कोशी कमिश्नरी के मुख्यालय वाली सड़क किसी गांव-देहात की सड़कों से कम नहीं दिखती. सभी सड़कें टूटी हुई है. चाहे वो जिला मुख्यालय से गुजरने वाली NH-107 हो या नगर परिषद क्षेत्र की सड़क हो. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आये दिन दुर्घटना होती है. बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी लग जाने से रास्ते का पता नहीं चलता और कई बार लोग गिर जाते हैं.