बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: जिला मुख्यायल से लेकर NH-107 तक की सड़कों की हालत खराब, अधिकारी बेपरवाह

सहरसा जिला मुख्यायल से लेकर NH107 तक की सड़क का हालत काफी खराब है. इस सड़क से रोज जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कोई काम नहीं करता. इस सड़क पर रोज दुर्घटनाएं होती हैं.

सहरसा की बदहाल हो चुकी सड़के

By

Published : Jul 31, 2019, 2:43 PM IST

सहरसा: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय की सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है. इस सड़क को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा, की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यह हाल सिर्फ राज्य सरकार की सड़कों का ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के NH-107 का भी है.

बदहाल हो चुकी सड़के

जर्जर हो चुकी है सड़क
दरअसल, जहां शहर की बहुत सी सड़कें खराब हो चुकी हैं. वहीं, सहरसा कोशी कमिश्नरी के मुख्यालय वाली सड़क किसी गांव-देहात की सड़कों से कम नहीं दिखती. सभी सड़कें टूटी हुई है. चाहे वो जिला मुख्यालय से गुजरने वाली NH-107 हो या नगर परिषद क्षेत्र की सड़क हो. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आये दिन दुर्घटना होती है. बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी लग जाने से रास्ते का पता नहीं चलता और कई बार लोग गिर जाते हैं.

गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे

सड़कों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा जिला मुख्यायल से लेकर NH107 तक की सड़क का हालत काफी खराब है. इस सड़क से रोज जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कोई काम नहीं करता. इस सड़क पर रोज दुर्घटनाएं होती हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां के जनप्रतिनिधि को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं वरीय उपसमाहर्ता धिरेन्द्र झा ने बताया कि सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता और NH107 के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक किया गया है. उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द शहर की सभी टूटीं हुई सड़कों का मरम्मत करवाया जाए. बाकी जो राज्य सरकार की सड़कें हैं उसपर भी काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details